सिविल लाइंस के केशव नगर सामुदायिक भवन में लगे कैंप में 1322 लोगों की समस्याओं का हुआ निस्तारण

0
90

जयपुर। शहरी सेवा शिविर के तहत सिविल लाइन जोन के केशव नगर सामुदायिक केंद्र में हेरिटेज निगम की ओर से आमजन की समस्याओं का निस्तारण किया गया। इस दौरान बारिश में भी लोगों में अपने काम कराने का उत्साह बना रहा। वहीं, सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा और जोन उपायुक्त सुनील कुमार बैरवा ने शहरी सेवा शिविर में बारिश के कारण शामिल न हो पाए लाभार्थियों तक घर-घर जाकर भूमि स्वामित्व दस्तावेज (पट्टे) सौंपे। कैंप के दौरान घर बैठे अपने मकान के पट्टे पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। जोन उपायुक्त सुनील कुमार बैरवा ने बताया कि शिविर में 1300 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया।

वहीं, पट्टे प्राप्त करने वाले लोगों ने शहरी सेवा शिविर में अपने काम होते देख कहा कि ऐसा पहले कभी नहीं देखा, निगम का ये कार्य सराहनीय है। इस दौरान पट्टा संबंधी तीन कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना में एक कार्य, 35 कार्य डे एनयूएलएम शाखा, स्ट्रीट लाइट के 18, सीवर संबंधी कार्य 22 और जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के 52 आवेदन का निस्तारण किया गया। इनके अलावा शिविर के माध्यम से क्षेत्रवासियों को पेयजल, बिजली, जन्म-मृत्यु, विवाह प्रमाण-पत्र, मकानों के पट्टे, फायर एनओसी,, खाद्य सुरक्षा और परिवार कार्ड जैसी अनेक सुविधाएं त्वरित और सुगम रूप से प्रदान की गईं। मंगलवार को वार्ड 85 से 89 तक कैंप संजय बाजार सामुदायिक केंद्र और वार्ड 10 से 12 के कैंप परशुराम द्वारा में लगाए जाएंगे।

विधायक गोपाल शर्मा ने किया निरीक्षण, घर घर बांटे मकान के पट्टे

इस अवसर पर विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि मेरे सिविल लाइंस परिवार के सदस्यों को प्रसन्न देखना ही मेरा सबसे बड़ा सुख है। बारिश के कारण कुछ परिवार शिविर तक नहीं पहुंच पाए, इसलिए हमने नगर निगम अधिकारियों के साथ उनके घर जाकर यह सुनिश्चित किया कि उन्हें उनका हक समय पर मिले। इस अवसर पर विधायक शर्मा ने शहरी सेवा शिविरों के आयोजन के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, नगर निगम प्रशासन और समर्पित अधिकारियों का आभार भी व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि यह संवेदनशील प्रशासन और जनसेवा की सच्ची मिसाल है। हमारा लक्ष्य हर नागरिक तक सुशासन की किरण पहुंचाना है। इससे पहले, विधायक शर्मा ने वार्ड संख्या 47 सिविल लाइंस के केशव नगर सामुदायिक भवन में आयोजित शहरी सेवा शिविर का दौरा किया। उन्होंने वहां उपस्थित नागरिकों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं का मौके पर ही अधिकारियों के साथ समाधान करवाया।

हेरिटेज निगम मुख्यालय में पट्टे के पांच प्रकरण किए निस्तारित

इसके साथ ही, हेरिटेज निगम मुख्यालय में लगे शहरी सेवा शिविर में पट्टा संबंधी पांच प्रकरण का निस्तारण किया गया। इस दौरान इंद्रा कालोनी, बनीपार्क निवासी पूरन सिंह के मकान का पट्टा संबंधी कार्य हाथोंहाथ किया गया। उपायुक्त भूमि शाखा तनुजा सोलंकी ने बताया कि शाखा की ओर से कैंप आए आवेदनों के अधिक से अधिक निस्तारण का प्रयास किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here