जयपुर। जयपुर सेंट्रल जेल में मोबाइल फोन मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार अचानक सघन तलाशी के दौरान जेल में मोबाइल फोन बरामद हुआ है। जिसे बंदी ने शौचालय के पास जमीन में मोबाइल फोन और इयरफोन गाड रखा था। बंदी की निशानदेही पर जेल प्रशासन ने मोबाइल और ईयर फोन बरामद किया है। साथ ही बंदी के खिलाफ जयपुर के लाल कोठी थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।
जांच अधिकारी सहायक पुलिस उप निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि सेंट्रल जेल के जेल प्रहरी मुनेश गुर्जर ने मामला दर्ज करवाया है कि जेल में जेल अधीक्षक के नेतृत्व में सघन तलाशी अभियान चलाया गया था। जहां वार्ड नंबर 4 में सघन तलाशी के दौरान उपचार लेने आए बंदी आनंदीलाल उर्फ नंदलाल की तलाशी ली गई।
सख्ती से पूछताछ करने पर बंदी ने मोबाइल फोन होना बताया। बंदी के बताए अनुसार जेल अस्पताल के पीछे बने शौचालय के पास जमीन में गड़ा हुआ एक मोबाइल फोन और एक इयर फोन बरामद हुआ। बंदी के खिलाफ राजस्थान प्रिजन्स एक्ट की धारा 42 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया।




















