जयपुर। प्रदेश में अब बारिश की गतिविधियों में कमी आने के साथ ही गुलाबी सर्दी की आहट नजर आएगी। मंगलवार को जयपुर सहित करीब आधा दर्जन शहरों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। बादल छाए रहने के साथ हवाएं चलने से प्रदेश के मौसम में 2 से 6 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार जयपुर में दिनभर छितराए व काले बादल नजर आए। सांगानेर व उसके आस-पास कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई।
जयपुर के दिन के तापमान में 5 डिग्री का उछाल तो वहीं रात के पारे में 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री दर्ज किया गया। सांगानेर में 0.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। जयपुर के अलावा संगरिया, अजमेर सहित कुछ अन्य स्थानों पर बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 8 अक्टूबर से आगामी एक सप्ताह के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहेगा।
सोमवार को बीकानेर, चूरू, नागौर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, धौलपुर, व दौसा जिलों में कहीं-कहीं भारी व अति भारी बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक बारिश डीडवाना कुचामन में 131 मिमी दर्ज हुई है। 7 अक्टूबर से ही भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने की प्रबल संभावना है। मंगलवार को शेखावाटी क्षेत्र जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है।




















