श्री सिद्ध पीठ शनिधाम मे रामचरितमानस पाठ की पूर्णाहुति

0
67

जयपुर। अश्विन शुक्ल पूर्णिमा मंगलवार को श्री सिद्ध पीठ शनिधाम नवग्रह मंदिर जनता स्टोर बापूनगर में विगत 15 दिवस से चल रहे अखंड रामचरितमानस पाठ की पूर्णाहुति के उपलक्ष्य में भव्य भंडारा प्रसादी का आयोजन हुआ । इसके चलते मंदिर को भव्य ऋतु पुष्पों से श्रृंगारित किया गया । विद्वान पंडितों द्वारा आचार्य पंडित नारायण गौशिल के सानिध्य में विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सैकड़ों भक्त जनो ने यज्ञ में आहुतियां लगाई।

यज्ञ के उपरांत श्री रामचरित मानस पाठ की पूर्णाहुति हुई । शनि महाराज की फूल बंगला झांकी सजाकर खीर, पूड़ी, मालपुए का भोग लगाया । महा आरती के पश्चात सैकड़ों भक्त जनों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की । मंदिर परिसर को विशेष लाइटिंग से सजाया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here