जयपुर। एसएमएस हॉस्पिटल में हुई दुर्भाग्यपूर्ण आगजनी में सरकार की लापरवाही के विरोध में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अभाव अभियोग प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष योगिता पंकज काकू शर्मा के नेतृत्व में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर की शव यात्रा निकालकर सरकार के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त किया।
प्रदर्शन के दौरान प्रकोष्ठ ने मांग की कि मृतकों के परिजनों को तत्काल उचित मुआवजा दिया जाए और इस गंभीर लापरवाही की जिम्मेदारी लेते हुए मंत्री खींवसर तुरंत इस्तीफा दें।
इस विरोध कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष योगिता पंकज काकू शर्मा के साथ पदाधिकारी कैलाश जांगिड़, नंदकिशोर कोली, सवाई सिंह राठौड़, विजय सिंह राघव, राजेंद्र शर्मा, जगदीश पोसवाल, शगुन मावर, मोहम्मद ताहिर, महेश जी सांवरिया, अजय जांगिड़, लेखराज पाल, बनवारी लाल सैनी, मोनू शर्मा(दुर्गापुरा), राजेंद्र शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा बैनाड़ा, शंभू दयाल सैनी, मुकेश चौधरी, दीपेंद्र सिंह, अशफाक खान और रामजी लाल शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रकोष्ठ ने चेतावनी दी है कि मांगें पूरी न होने पर आंदोलन और तेज किया जाएगा।”