वाटर पार्क में एक युवती के बनाए अश्लील वीडियो

0
77
Blackmailing after raping a girl
Blackmailing after raping a girl

जयपुर। जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में वाटर पार्क में एक युवती के बनाए अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। पोर्न वेबसाइट्स पर वीडियो को अपलोड करने की धमकी देकर युवती के भाई से 1.65 लाख रुपए वसूल लिए। चोरी का आरोप लगाकर 12 लाख रुपए की डिमांड कर धमकाया गया। इस संबंध में थाने में आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।

जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल विजेंद्र सिंह ने बताया कि जयसिंहपुरा खोर निवासी महिला ने मामला दर्ज करवाया है कि साल-2024 में आरोपित ने उसके बच्चों को बहला-फुसलाकर जान-पहचान बना ली। परिचय होने के बाद उसने घर पर आना-जाना शुरू कर दिया। आरोप है कि एक दिन आरोपी उसके परिवार के साथ वाटर पार्क गया था। वाटर पार्क में नहाते हुए समय उनकी बेटी के कुछ गंदे और अश्लील फोटो खींच लिए। अश्लील फोटोज-वीडियो को बेटे को दिखा कर उसको ब्लैकमेल कर डरा-धमकाकर पैसे मांगने लगा।

धमकी दी कि पैसे नहीं देगा तो ये सारे वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर दूंगा। कई पोर्न वेबसाइट्स पर इनको डाल दूंगा। परिवार की बदनाम करने की धमकी देकर 1.55 लाख कैश और 10 हजार रुपए ऑनलाइन बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर ऐंठ लिए। ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठने के बाद चोरी का आरोप लगाकर 12 लाख रुपए की डिमांड कर धमकाने लगा। ब्लैकमेलिंग के टॉर्चर से परेशान होकर पीड़ित युवक ने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई। जयसिंहपुरा खोर थाने में पीड़ित परिवार की ओर से शिकायत दर्ज करवाई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here