जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थार जीपों से स्टेपनी चुराने वाले गिरोह के चार बदमाशों को धर-दबोचा है। जिसमें एक बाल अपचारी बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चार स्टेपनी सहित वारदात में प्रयुक्त दो पिकअप गाड़ियां भी बरामद की है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने करधनी,झोटवाड़ा और वैशाली नगर थाना इलाके में एक दर्जन से अधिक स्टेपनी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थार जीपों से स्टेपनी चुराने वाले गिरोह के शातिर बदमाश मोहित सिंह चौहान निवासी करधनी, विशाल चौधरी निवासी हरमाड़ा, सुमित लाढी निवासी मध्यप्रदेश हाल करधनी को गिरफ्तार किया है और साथ ही इस वारदात में शामिल एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया गया है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से अलग—अलग जगहों से चुराई गई चार स्टेपनी सहित वारदात में प्रयुक्त दो पिकअप गाड़ियां भी बरामद की है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।




















