जयपुर। दीपावली पर्व पर चलाए जा रहे विशेष खाद्य सुरक्षा अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल ने बांसखोह और बस्सी कस्बे में कार्यवाही करते हुए सेवन स्टार ब्रांड का 200 लीटर सरसों तेल सीज किया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉ मनीष मित्तल ने बताया कि इस दौरान फर्म सत्यनारायण जैन किराना स्टोर से घी नमूना और ओजट स्वीट्स पर निरीक्षण करके मावा और बेसन लड्डू का नमूना लिया गया। इसके पश्चात बस्सी स्थित हरियाणा ट्रेडिंग कंपनी पर निरीक्षण कर सेवन स्टार ब्रांड का 200 लीटर सरसों तेल का नमूना लेकर शेष स्टॉक को सीज किया गया।
खाद्य पदार्थ जांच लैब से रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 नियम एवं विनियम 2011 के अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय के खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश चंद यादव, अवधेश गुप्ता और नंदकिशोर कुमावत शामिल रहे।




















