मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जयपुर का उन्नीसवां दीक्षांत समारोह शनिवार को

0
266
Malaviya National Institute of Technology, Jaipur to hold its 19th convocation on Saturday
Malaviya National Institute of Technology, Jaipur to hold its 19th convocation on Saturday

जयपुर। मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जयपुर का उन्नीसवाँ दीक्षांत समारोह शनिवार की सुबह संस्थान परिसर स्थित ओपन एयर थिएटर (ओएटी) मैदान में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर भारत सरकार के शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान मुख्य अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाएंगे तथा दीक्षांत संभाषण देंगे। साथ ही राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समारोह के विशिष्ट अतिथि होंगे। वहीं संस्थान के निदेशक प्रोफेसर नारायण प्रसाद पाढ़ी संस्थान की विशेष उपलब्धियों व अकादमिक गतिविधियों पर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा इस उन्नीसवें दीक्षांत समारोह में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के विद्यार्थियों को बीटेक, बीआर्क, एमटेक, एम प्लान, एमबीए, एमएससी तथा पीएचडी की उपाधियों प्रदान की जाएगी।

इस वर्ष 2024-25 में कुल 769 बीटेक, 59 बीआर्क, 228 एमटेक तथा 16 एम प्लान की उपाधियाँ प्रदान की जाएंगी। भौतिकी, रसायन और गणित विषयों में कुल 105 छात्रों को एमएससी की उपाधि तथा 55 छात्रों को एमबीए की उपाधि दी जाएगी। एक उल्लेखनीय उपलब्धि के रूप में इस वर्ष 153 शोधार्थियों को पीएचडी उपाधियां प्रदान की जाएंगी। जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है। इस प्रकार कुल 1385 उपाधियाँ प्रदान की जाएंगी।जिनमें 828 स्नातक, 404 स्नातकोत्तर, तथा 153 डॉक्टरेट उपाधियों सम्मिलित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here