जयपुर। वैशाली नगर थाना इलाके में एक बिजनेसमैन दम्पति को अल सुबह परिवार को गहरी नींद में छोड़ कर गोविंद देवजी मंदिर जाना भारी पड़ गया। शातिर नकबजन मकान पर लगा ताला देख कर अंदर घुसे और बेटे-बहू को कमरे में बंद कर लाखों रुपए के गहने और नकदी लेकर फरार हो गए। जाग होने के बाद पीड़ित को मकान में चोरी होने की जानकारी मिली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएलएल टीम की सहायता से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए । पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी का मामला दर्ज कर नकबजनों की तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस ने बताया कि थाना इलाके में स्थित कल्याण कॉलोनी निवासी राजकुमार शर्मा बुक सेलर का काम करते है। शुक्रवार अल सुबह साढ़े तीन बजे राजकुमार शर्मा मकान के बाहर ताला लगा कर अपनी पत्नी के साथ गोविंद देवजी मंदिर के लिए निकले थे। तभी बाहर से ताला लगा देख अज्ञात नकबजन मकान में घुसे और गहरी नींद में सो रहे बेटे-बहू को कमरे में बंद कर अलमारी में रखे 25 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण और एक लाख रुपए नगद लेकर फरार हो गए।
ढ़ाई घंटे बाद मिली मकान में चोरी की जानकारी
बताया जा रहा है कि पीड़ित की राजकुमार अपनी पत्नी के साथ ढ़ाई घंटे बाद गोविंद देवजी के दर्शन कर घर पहुंचे तो उन्हे मामले की जानकारी मिली। पीड़ित ने घर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पता चला की बाइक सवार दो बदमाश मकान में ताला देख अंदर घुसे और कुछ ही देर में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनो नकबजनों की तलाश शुरु कर दी है।