टाक महिला क्लब में करवा चौथ का उत्सव आयोजित

0
44
Karva Chauth
Karva Chauth

जयपुर। जवाहर सर्किल स्थित गोकुल वाटिका में टॉक महिला क्लब के तत्वावधान में करवा चौथ उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें सभी महिलाओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों से पूजा-अर्चना कर चौथ माता की कथा सुनी। सभी महिलाओं ने सौलह श्रृंगार कर शाम को चांद देख पूजा। अर्चना की। चांद देख पानी का अग्र देकर पूजा संपन्न करने के पश्चात पति की लंबी उम्र की कामना की।

महिलाओं ने गेम्स खेले, कैटवॉक किया और एक-दूसरे को बधाइयां दीं। क्लब के सदस्य मंजुला,अंजना ,ममता, आस्था, मुस्कान टाक ने बताया कि करवा चौथ का व्रत सिर्फ धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि पति-पत्नी के रिश्ते में प्यार, आस्था और विश्वास का प्रतीक है। क्लब की सभी महिलाओं ने बताया कि वे हर त्योहार को इसी तरह एक साथ मनाती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here