जयपुर। भट्टा बस्ती थाना इलाके मतें एक युवती को प्रेम जाल में फंसा कर खाली कागजों पर हस्ताक्षर करवा कर धर्म परिवर्तन करने व दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
थानाधिकारी दीपक त्यागी ने बताया कि थाना इलाके में रहने वाली युवती का आरोप है कि वो प्राइवेट जॉब करती है। ऑफिस के ही सहकर्मी ने उसे प्रेम जाल में फंसा और शादी करने का झांसा दिया। इसी दौरान आरोपी ने धर्म परिवर्तन के कागजात दिखाकर उसे पर हस्ताक्षर करवा लिए और शादी का झांसा देकर उसके साथ अलग-अलग जगहों पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।
पीड़िता ने आरोपी पर शादी का दबाव बनाया तो जाति का वास्ता देकर आरोपी ने शादी करने से इनकार कर दिया। खुद के साथ हुई धोखाधड़ी का एहसास होने पर पीड़िता ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।




















