जमीन के पट्टे देने के बाद नहीं दिया कब्जा, विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी

0
157

जयपुर। भांकरोटा थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर फर्म नारायण ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड के ज्ञानचंद अग्रवाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। बताया जा रहा है की पूर्व में ज्ञानचंद अग्रवाल के खिलाफ हिस्ट्रीशीट खोली गई थी। ज्ञानचंद अग्रवाल ने पीड़ित को दो प्लाटों के पैसे लेने के बाद उस पर कब्जा नही दिया ।

पीड़ित का आरोप है कि उसने ज्ञानचंद अग्रवाल की फर्म नारायण ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड से नारायण विहार में दो प्लाट लिए थे। जिसका पूरा भुगतान करने के कई साल बाद भी उसे प्लाटों पर कब्जा नहीं मिला। बार-बार प्लांटो पर कब्जा देने की बात को लेकर आरोपी ज्ञानचंद ने पीड़ित को जान से मरवा कर बाहर फेंकने की धमकी दी।

डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि अंगीराज भवन, फैक्ट्री एरिया मोड, सेनापति हाउस झोटवाड़ा निवासी ओमप्रकाश शर्मा (82) का आरोप है कि उसने नारायण विहार,जयसिंहपुरा में ज्ञानचंद्र से 130 गज का प्लॉट खरीथा । इन प्लॉटों के पैसे पीड़ित ने महेंद्र अग्रवाल को दे दिए थे। जिसके बाद प्लाट के मूल दस्तावेज आवंटन पत्र, साइड प्ला पीड़ित को मिल गए।

आरोपी उसके बाद से ही उसे कब्जा देने के नाम से टालता रहा। 30 मई 2025 को पीड़ित दोबारा जब प्लाट पर कब्जा दिलाने के लिए आरोपियों के पास पहुंचा। तो आरोपियों ने कब्जा देने से साफ इनकार कर दिया और कहा कि यह प्लाट उन्होंने राकेश राजोरिया को दे दिया है। जिसके बाद ज्ञानचंद अग्रवाल ने पीड़ित को प्लॉट के बारे में चर्चा करने पर जान पर जान से मरवाने और बाहर फेंकने की धमकी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here