जयपुर। श्री श्याम गौसेवा समिति के तत्वावधान में रविवार को कार्तिक छठ पर चिंताहरण काले हनुमान जी गौ शाला , प्रजापति विहार मानसरोवर में गायों की सेवा में हरा चारा,एक गाड़ी सुखा चारा वितरण किया गया । इसी के साथ गायों के स्वास्थ्य और सर्दी से बचाव के लिए गुड व खल गायों को खिलाया गया। इस अवसर पर समिति ने संत मनोहर दास महाराज को माल्यार्पण कर स्वागत किया। महाराज ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि गायों में 33 कोटि देवी -देवताओं का वास होता है। इसकी सेवा करने मात्र से ही सभी देवी-देवताओं की सेवा हो जाती है। गाय की पीठ पर हाथ फेरने मात्र से घोर से घोर दरिद्रता का नाश होता है।
समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार टेलर ने बताया कि प्रत्येक माह की तरह इस बार समिति ने दीपावली के त्यौहार को देखते हुए अमावस्या की जगह कार्तिक छठ को गायों की सेवा के लिए एक गाड़ी सुखा चारा व हरे चारे के साथ गुड़ व खल का वितरण किया।
गौरतलब है कि श्री श्याम गौ सेवा समिति के तत्वावधान में हर माह की अमावस्या तिथि को गायों की सेवा के लिए चारा व गुड वितरण किया जाता है । लेकिन दीपावली पर समिति के सदस्यों के व्यस्थ रहने के कारण अमावस्या से पूर्व की गायों की सेवा में चारे का वितरण किया गया।
ये गणमान्य लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर श्री श्याम गौसेवा समिति के उपाध्यक्ष रामचंद्र चौधरी के साथ अशोक प्रजापत ,सुरेद्र बैरवा, संजय कुमार मीणा,हनुमान सहाय ,गणेश नारायण,विष्णु शर्मा,सुनील कुमावत,किशोरी लाल बैरवा,अरुण शर्मा ,रामफूल ,कन्हैया लाल लुगरिया,भंवर लाल बैरवा,कन्हैया शर्मा,अरविंद टेलर,राशिद, मेधराज समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहें।
कार्तिक छठ की संध्या से पूर्व पर किया निशुल्क भोजन का वितरण
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष नरेंद्र ने नव नियुक्त किशोर लाल बैरवा व भंवर लाल बैरवा को माल्या अर्पण का स्वागत किया। किशोर लाल बैरवा ने बताया कि कार्तिक छठ की पूर्व संध्या पर अनाथ व निशक्तजनों को निशुल्क भोजन वितरण किया गया। इस अवसर पर हर माह की तरह लगभग तीन सौ लोगों को निशुल्क भोजन वितरण किया गया ।