जयपुर में पहली बार-नए आपराधिक कानूनों पर भव्य प्रदर्शनी का आगाज आज से

0
107
For the first time in Jaipur, a grand exhibition on new criminal laws begins today.
For the first time in Jaipur, a grand exhibition on new criminal laws begins today.

जयपुर। देश में लागू हुए नवीन आपराधिक कानूनों को लेकर राजधानी जयपुर में 13 अक्टूबर से एक भव्य व आकर्षक प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। इस ऐतिहासिक प्रदर्शनी का उद्घाटन केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा किया जाएगा।

इस विशेष दिन यानी 13 अक्टूबर को प्रवेश केवल आमंत्रण पत्र के माध्यम से ही होगा, जबकि 14 से 18 अक्टूबर तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आमजन व हितधारक बिना आमंत्रण पत्र के इस प्रदर्शनी का अवलोकन कर सकेंगे।

पुलिस मुख्यालय ने नागरिकों से आह्वान किया है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और नए आपराधिक कानूनों की जानकारी रोचक व शिक्षाप्रद ढंग से प्राप्त करें।

प्रदर्शनी में सूचनात्मक प्रदर्शितियाँ, प्रतियोगिताएँ, सेल्फी पॉइंट्स और फ़ूड स्टॉल्स भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे।दयह आयोजन न केवल कानून की समझ को जन-जन तक पहुँचाएगा, बल्कि ‘नए भारत के नए कानून’ की दिशा में एक सशक्त कदम साबित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here