जयपुर। हेरिटेज निगम क्षेत्र में दिवाली को लेकर सड़क और सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई है। निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने रविवार को सफाई व्यवस्था को लेकर परकोटे के बाजारों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परकोटे क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों का अवलोकन भी किया।
निगम आयुक्त ने जौहरी बाजार, घी वालों का रास्ता, बापू बाजार, सांगानेरी गेट, बड़ी चौपड़, किशनपोल बाजार में सड़क पर किए जा रहे पेचवर्क कार्य को देखा, इस दौरान उन्होंने किशनपोल जोन के इंजीनियर विंग को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। वहीं, बाजार में कुछ स्थानों पर ओपन कचरा डिपो को पूर्णतः खत्म करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि शहर में दिवाली को लेकर बाजार सजाए जा रहे है। दूर देश से देशी विदेशी पर्यटक भी शहर का दीदार करने आ रहे है।
ऐसे में हेरिटेज निगम की ओर से सभी तैयारियां समय पर कर ली जाएगी। बाजारों में अधिकारियों को निरीक्षण कर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया है। लाइट व्यवस्था, सीवर, सड़क पेचवर्क और सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए जोन उपायुक्त को निर्देश दिए है कि वे मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक और स्वास्थ्य निरीक्षक को पाबंद करें और समयबद्ध कार्य पूरा करें। इस दौरान अधिशाषी अभियंता हेमाराम ढाका, सहायक अभियंता लक्ष्मी नारायण मीणा, मोहम्मद इमरान सहित अन्य निगम अधिकारी मौजूद रहे।