मां भगवती के जागरण में देर रात झूमे भक्त

0
118
Devotees danced late into the night at the vigil of Mother Bhagwati
Devotees danced late into the night at the vigil of Mother Bhagwati

जयपुर। श्री श्याम नवयुवक मित्र मंडल समिति के तत्वाधान में हरमाड़ा क्षेत्र के बैनाड़ स्थित वैष्णव बिहार श्री मंगलेश्वर महादेव मंदिर में विशाल नवा मां भगवती का जागरण हुआ। इस दौरान बाहर से आए कलाकारों ने पंडाल में बैठे भक्तों को भाव विभोर कर दिया। देर रात तक भक्त माता रानी के भजनों पर थिरकते रहें। इसी दरमियान रविवार को 1100 कन्याओं की प्रसादी का वितरण भी किया गया।

सर्वप्रथम माता रानी का भव्य दरबार सजाया गया। जिसके बाद माता रानी को छप्पन भोग के साथ विधि विधान से जागरण का शुभारंभ हुआ। ये कार्यक्रम दिनेश कुमार शर्मा के सानिध्य में आयोजित हुआ।जोत सेवा में दिनेश पंडित ने अपना योगदान दिया।

श्री श्याम नवयुवक मित्र मंडल के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां भगवती का नवा विशाल जागरण का आयोजन किया गया जिसमें दूर दराज से आए हुए कुमार गिरिराज,पुरुषोत्तम बृजवासी,दिनेश संगम,खुशी,खुशबू चौहान,दीपेन्द्र पाराशर आदी गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक मां भगवती के भजनों की प्रस्तुतियां दीं जिससे लोग मंत्रमुग्ध हो गए इस दौरान कई तरह की मंगल झांकियां भी सजाई गई।

मां भगवती के कार्यक्रम में एंकर संतोष पाल ने भी अपनी सेवा दी इस मौके पर समिति के उपाध्यक्ष शुभम नायक, मानसिंह शेखावत, संयोजक विनोद सैनी, संरक्षक बजरंग झा, मोहन सिंह खिची, महामंत्री दीपक सैनी, प्रचार मंत्री रणजीत सिंह,मंत्री मनीष कुमार, सचिन संदीप जांगिड़, मीडिया प्रभारी आशीष पारीक सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here