प्रकृति संरक्षण की मिसाल: 71वें वन्य जीव सप्ताह पर सम्मानित हुए झालाना के कृष्ण कुमार मीणा

0
79
Krishna Kumar Meena of Jhalana was honored on the occasion of 71st Wildlife Week.
Krishna Kumar Meena of Jhalana was honored on the occasion of 71st Wildlife Week.

जयपुर। वन्य जीवों और पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पण का प्रतीक 71वां वन्य जीव सप्ताह-2025 इस बार भी प्रेरणा और उत्साह का संदेश लेकर आया। जयपुर स्थित वन्य जीव चिड़ियाघर में आयोजित समारोह में डीएफओ विजयपाल सिंह और सेवानिवृत्त डीएफओ देवेंद्र भारद्वाज ने झालाना लैपर्ड रिजर्व के नाका इंचार्ज कृष्ण कुमार मीणा को वन एवं वन्य जीव संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया।

मीणा को इस अवसर पर प्रमाण पत्र और 1100 की सम्मान राशि भेंट की गई। समारोह में वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और प्रकृति प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कृष्ण कुमार मीणा लंबे समय से झालाना लैपर्ड रिजर्व में वन्य जीवों की सुरक्षा, संरक्षण और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उनकी मेहनत और जागरूकता के प्रयासों से क्षेत्र में मानव-वन्यजीव सह-अस्तित्व की भावना मजबूत हुई है।

सम्मान प्राप्त कर मीणा ने कहा, “यह सम्मान मेरे लिए प्रेरणास्रोत है। वन्य जीवों की रक्षा केवल हमारी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हमारी नैतिक प्रतिबद्धता भी है। मैं भविष्य में भी इस दिशा में पूरी निष्ठा से कार्य करता रहूंगा।”

यह आयोजन न केवल पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश देता है, बल्कि ऐसे कर्मयोगियों को सम्मानित कर समाज को यह सिखाता है कि प्रकृति की रक्षा ही जीवन की रक्षा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here