जयपुर। करधनी थाना इलाके में एक प्राइवेट बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस टक्कर से स्कूटी सवार महिला और उसका बेटा सड़क पर गिर गए। जहां बस के नीचे कुचलने से महिला की मौत हो गई। वहीं इस हादसे के बाद बस चालक बस को छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद परिजन सड़क पर ही महिला के शव को लेकर धरने पर बैठ गए और कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया।
पुलिस आयुक्त झोटवाड़ा सुरेंद्र सिंह राणावत ने बताया कि मंगलवार दोपहर को करधनी थाना इलाके में बस की चपेट में आने से एक स्कूटी बेकाबू होकर गिर गई। स्कूटी पर सवार महिला वैजयंती देवी की बस के नीचे कुचलने से मौत हो गई। स्कूटी चला रहा बेटा नितिन को भी नीचे गिरने से चोट लगी। सूचना मिलते ही करधनी और कालवाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।
इसके बाद परिजन शव को लेकर सड़क पर बैठ गए। परिजनों ने घटना का विरोध करते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने परिजनों से समझाइश कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। बस को कब्जे में लेकर थाने पर पहुंचाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।