बेटियां आगे बढ़े मेधावी छात्राओं को प्रोत्साहित करेगी श्रीकांत सामरिया सुजुकी की अनोखी पहल

0
114

जयपुर। शिक्षा को प्रोत्साहित करने और बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए सामरिया सुजुकी, गोविंद मार्ग, राजा पार्क ने “मेधावी छात्रा प्रोत्साहन स्कीम” शुरू की है।

शोरूम के डायरेक्टर श्रीकांत सामरिया ने बताया कि इस योजना के तहत दसवीं और बारहवीं कक्षा की मेधावी छात्राओं को उनके अंकों के प्रतिशत का 100 गुना कैश डिस्काउंट प्रत्येक स्कूटी की खरीद पर दिया जाएगा। उदाहरण के तौर पर, यदि किसी छात्रा को परीक्षा में 85 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं तो उसे 8500 रुपए तक का कैश डिस्काउंट मिलेगा।

श्रीकांत सामरिया ने कहा कि इस स्कीम का उद्देश्य छात्राओं को पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रोत्साहित करना है। उन्होंने बताया कि बालिकाओं की शिक्षा और सशक्तिकरण समाज की प्रगति की बुनियाद है, इसलिए यह स्कीम एक सामाजिक उत्तरदायित्व के रूप में शुरू की गई है।

सामरिया सुजुकी द्वारा छात्राओं के लिए न्यूनतम डाउन पेमेंट पर फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि कोई भी छात्रा आर्थिक कारणों से पीछे न रह जाए।यह विशेष योजना 31 दिसंबर 2025 तक मान्य रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here