जयपुर। दूरसंचार विभाग की ओर से साइबर अपराधियों को मोबाइल सिम उपलब्ध करवाने वाले 769 सिम विक्रेताओं को ब्लैकलिस्ट किया गया। प्रदेश में 1.28 लाख से अधिक मोबाइल हैंडसेट को ब्लॉक करवाया गया, जबकि 21 लाख से अधिक मोबाइल सिम ब्लॉक की गईं।
दूरसंचार विभाग के अपर महानिदेशक मुकेश कुमार चौहान ने जानकारी दी कि दूरसंचार साधनों का दुरुपयोग रोकने के लिए देशभर में 39.48 लाख मोबाइल हैंडसेट ब्लॉक किए गए। जबकि 5.21 करोड़ मोबाइल सिम बंद कर 74,977 से अधिक सिम विक्रेताओं को ब्लैकलिस्टेड किया गया। खोए और चोरी हुए मोबाइल का पता लगाने के भी निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। देशभर में 24.42 लाख से अधिक खोए और चोरी मोबाइल हैंडसेट का पता लगाया गया। वहीं 6.36 मोबाइल हैंडसेट रिकवर भी किए जा चुके, जिनकी कीमत 900 करोड़ रुपए से अधिक है। राजस्थान में 87,575 चोरी हुए या खोए मोबाइल हैंडसेट का पता लगाया गया।
इनमें से 57 करोड़ रुपए के 37,549 मोबाइल हैंडसेट बरामद कर उनके मालिकों को सौंपे गए हैं। उनका कहना है कि राजस्थान में मोबाइल रिकवरी दर 42.88 फीसदी है। जबकि देश में मोबाइल रिकवरी की दर 26 फीसदी है. उन्होंने स्पष्ट किया कि दूरसंचार दुरुपयोग रोकना और मोबाइल नेटवर्क का सुरक्षित उपयोग सुनिश्चित करना दूरसंचार विभाग की प्राथमिकता है।