स्कूली बस ने सात साल की बच्ची को कुचला

0
100

जयपुर। हरमाड़ा थाना इलाके में मंगलवार दोपहर में स्कूली बस चालक की लापरवाही एक सात साल की बच्ची को भारी पड़ गई। स्कूली बस के टायर के नीचे आने से बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद घटना स्थल पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। तभी बस चालक भीड़ से निकल कर भागने में कामयाब हो गया।

हरमाड़ा थानाधिकारी उदय यादव ने बताया कि थाना इलाके में स्थित करणी नगर में मंगलवार दोपहर तीन बजे के आसपास सुनीता (7) पुत्री राजेंद्र वर्मा स्कूली बस से घर लौटी थी। तभी बस चालक ने बिना देखे ही बसे चला दी। जिससे मासूम टायर के नीचे आ गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बच्ची को बचाने के प्रयास में मॉ ने बस चालक को आवाज भी लगाई , लेकिन उसने नहीं सुनी। बच्ची को टायर के नीचे दबा देख मॉ पूनम बेहोश हो गई।

हादसे के बाद घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया। बुधवार को बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने पीड़ित पिता राजेंद्र वर्मा की शिकायत पर बस चालक के खिलाफ लापरवाहीं से बस चलाने का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here