जयपुर। सिंधी कैंप थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऑटो रिक्शा चुराने वाले दो बदमाशों को धर-दबोचा है और उसके पास से चोरी का ऑटो रिक्शा भी बरामद किया गया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि सिंधी कैंप थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऑटो रिक्शा चुराने वाले मोहम्मद आसिफ और मंसूर अहमद को गिरफ्तार किया गया है और दोनो ही आरोपित भट्टा बस्ती इलाके के रहने वाले है। इनके पास से सिंधी कैंप स्टैंड के सामने से चुराया गए एक ऑटो रिक्शा भी बरामद किया गया है।