जयपुर। सड़क दुर्घटनाओं और अचानक हृदय गति रुकने से होने वाली मौतों को रोकने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल के रूप में जयपुर में “जैन सीपीआर ट्रेनिंग सेंटर” का शुभारंभ किया गया है। यह देश का पहला ऐसा निःशुल्क जनसेवा आधारित प्रशिक्षण केंद्र है, जो सामाजिक सरोकार से प्रेरित होकर कार्य करेगा। जयपुर मेडिकल एसोसिएशन (जेएमए) डॉ. जगदीश मोदी प्रेसिडेंट ने इस सेवा केन्द्र का उद्घाटन किया।
संस्थापक डॉ. वी. के. जैन ने बताया कि विश्व हृदय पुनः आरंभ दिवस जो विश्व भर में हर साल मनाया जाता है उद्घाटन अवसर पर मीडिया प्रतिनिधियों और ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को सीपीआर का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया। वहीं डॉक्टरों और पैरामेडिक्स से भी शुल्क नहीं लिया जाएगा।
डॉ. जैन ने बताया कि “उनका उद्देश्य है कि हर नागरिक और छात्र बेसिक सीपीआर सीखे ताकि आपात स्थिति में किसी की जान बचाई जा सके। वह चाहते हैं कि सीपीआर को स्कूल-कॉलेज के पाठ्यक्रम में अनिवार्य किया जाए हर भारतीय बने जीवनरक्षक।”
राष्ट्रीय सीपीआर जागरूकता सप्ताह राष्ट्रीय सीपीआर जागरूकता सप्ताह (13 से 17 अक्टूबर) जो पूरे भारतवर्ष में बनाया जा रहा है के दौरान जयपुर में जंतर मंतर, नाहरगढ़ फोर्ट, आमेर फोर्ट, व अल्बर्ट म्यूजियम, सेंट्रल पार्क, सिटी पार्क और सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों सहित सीकर रोडवेज बस स्टैंड पर भी सीपीआर प्रशिक्षण बूथ स्थापित किए गए हैं।
जहां आमजन को सीपीआर का त्वरित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विशेषज्ञों, पुलिस विभाग के अधिकारियों, पत्रकारों और युवाओं ने भाग लिया। प्रतिभागियों को वास्तविक परिस्थितियों में तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए प्रायोगिक अभ्यास भी कराया गया।