गृह रक्षा टी-20 क्रिकेट: फाइनल में बीकानेर ने अजमेर को दी मात

0
34

जयपुर। गृह रक्षा विभाग राजस्थान द्वारा खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई राज्य स्तरीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता-2025 का शुक्रवार 17 अक्टूबर को सफलतापूर्वक समापन हो गया। यह रोमांचक प्रतियोगिता 13 अक्टूबर से शुरू हुई थी और रेल्वे क्रिकेट मैदान गणपति नगर तथा विनायक मैदान बिंदायका जयपुर में आयोजित की गई।

रोमांचक फाइनल और विजेता टीम

इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सात संभागों और सीमा गृह रक्षा दल सहित कुल 8 टीमों ने भाग लिया, जिनके बीच लीग मैच खेले गए। शुक्रवार को रेल्वे क्रिकेट मैदान पर फाइनल मुकाबला बीकानेर संभाग और अजमेर संभाग की टीमों के बीच खेला गया।इस मुकाबले में बीकानेर संभाग की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया।

समापन समारोह और पुरस्कार वितरण

समापन समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) भास्कर ए. सांवत थे। उनके नेतृत्व में विजेता टीम को ट्रॉफी और उपविजेता टीम को मैडल भेंट किए गए। इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया। मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज़, बेस्ट विकेट कीपर, बेस्ट ऑलराउंडर और बेस्ट बॉलर जैसे पुरस्कार प्रदान कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया गया।

फाइनल मैच के दौरान महानिदेशक एवं महासमादेष्टा मालिनी अग्रवाल, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस पी. रामजी, महानिरीक्षक पुलिस संदीप सिंह चौहान, उप महा समादेष्टा विजय सिंह भाम्भू, बादोराव मीना, निदेशक सीटीआई बिजेंद्र सिंह और गृह रक्षा विभाग के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी, कार्मिक, स्वयंसेवक और दर्शक मैदान में उपस्थित रहे।

अंत मे मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए विभाग की सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here