जयपुर। बिंदायका थाना इलाके में शुक्रवार सुबह पति के साथ मॉर्निंग वॉक पर घर से निकली महिला को ओवर स्पीड कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एसएमएस अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
सड़क दुर्घटना थाना पश्चिम के हेड कांस्टेबल लालाराम ने बताया कि हादसे में बिंदायका के गोकुल वाटिका निवासी आस्था विशाल (53) पत्नी ललन कुमार यादव की मौत हो गई। जो शुक्रवार सुबह अपने पति ललन के साथ मॉर्निंग वॉक पर घर से निकली थी। घर से कुछ ही दूरी पर ओवर स्पीड कार ने आस्था को टक्कर मार दी। उस वक्त महिला के पति पीछे चल रहे थे, इस कारण वह बाल-बाल बच गए।
इस दौरान हादसे के बाद ड्राइवर ओवर स्पीड कार को मौके से भगा ले गया। गंभीर घायल हालत में महिला को परिजनों ने प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हिट-एंड-रन में केस दर्ज कर अज्ञात ड्राइवर और कार की तलाश शुरू कर दी है।