जयपुर। जयपुर दक्षिण पुलिस ने रसद विभाग के साथ संयुक्त कार्रवाई करते तीन अलग -अलग थानों इलाके में घरेलू गैस सिलेंडर की कालाबाजारी कर रिहायशी इलाकों में अवैध रूप से वाहनों में गैस रिफिलिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने रसद विभाग के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने 131 अवैध गैस सिलेंडर ,गैस रिफिलिंग करने वाली 6 मोटर, 5 कांटा सहित अन्य उपकरण जब्त किए है।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण राजर्षि राज ने बताया कि त्योहार सीन पर घरेलू गैस सिलेंडरों से अवैध रूप से रिहायशी इलाकों में वाहनों में रिफिलिंग की शिकायत मिल रहीं थी। इस पर पुलिस ने रसद विभाग के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग इलाकों में दबिश दी। छापामारी के दौरान पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर रिफिलिंग के काम में लिए जाने वाले उपकरणों सहित 131 अवैध गैस सिलेंडर जब्त किए।
सांगानेर सदर थाना
पुलिस ने गत 6 अक्टूबर को सूचना मिली की लक्ष्मी नगर गोविंदपुरा में अवैध रिफिलिंग की जाती है। सूचना की तस्दीक के बाद पुलिस ने लक्ष्मी नगर गोविंदपुरा से 54 अवैध घरेलू गैस सिलेंडर सहित मकान मालिक गिरिराज सिंघल 39 पुत्र रमेश को हिरासत में लेते हुए इसकी सूचना रसद विभाग को दी। जिसके बाद वस्तु अधिनियम के तहत आरोपी कार्रवाई की।
श्याम नगर थाना पुलिस ने रसद विभाग के साथ दूसरी कार्रवाई के दौरान 40 अवैध गैस सिलेंडर और गैस रिफिलिंग के उपकरणों सहित योगेश कुमार निवासी गजसिंहपुरा निवासी व दिनेश प्रजापत को गिरफ्तार कर लिया।
पत्रकार कॉलोनी थाना
पुलिस ने विशेष अभियान के तहत पत्रकार कॉलोनी थाना इलाके में रसद विभाग के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए 21 अवैध गैस सिलेंडर सहित महेंद्र निवासी फलोदी के कब्जे से 13 अवैध गैस सिलेंडर ,दो फिलिंग मशीन व एक कांटा बरामद किया । वहीं प्रकाश मेघवाल 21 पुत्र मोहन राम मेघवाल फलोदी हाल इस्कॉन मंदिर ,बाढ मोहनपुरा के कब्जे से 8 घरेलू गैस सिलेंडर रिफिलिंग मशीन व वजन तोलने का एक कांटा बरामद किया।
मुहाना थाना
विशेष टीम ने चौथी कार्रवाई मुहाना इलाके में की। जहां से विशेष टीम ने रसद विभाग के साथ तालमेल मिलाते हुए 16 अवैध घरेलू गैस सिलेंडर सहित फिलिंग मशीन व मोटर जब्त की। पुलिस ने अवैध गैस सिलेंडर से रिफिलिंग करने के आरोप में अजय पाल निवासी फलोदी हाल गणेश कॉलोनी रामपुरा फाटक निवासी को गिरफ्तार कर लिया।