जयपुर। झोटवाडा थाना पुलिस क सीएसटी टीम ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ 20 ग्राम स्मैक सहित आरोपी संजय कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच गिरफ्तार आरोपी से गिरोह के अन्य लोगों के बारे में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) अभिजीत सिंह ने बताया कि शहर में चल रहे अवैध मादक पदार्थ तस्करी को रोकने के लिए ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया गया । जिसमें विशेष टीम सीएसटी का गठन किया गया। टीम ने मुखबिर व तकनीकी सहायता के आधार पर झोटवाड़ा पश्चिम इलाके में कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ तस्कर संजय कुमार वर्मा पुत्र काना राम वर्मा को 20 ग्राम स्मैक के साथ एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में सामने आरोपी ने बताया कि वो स्मैक अखलेरा कोटा से एक महिला से खरीद कर लया था और दादी का फाटक इलाके में एक-एक ग्राम की पूडिया बनाकर ग्राहकों को बेचता था।
अवैध हथियार सहित एक बदमाश गिरफ्तार
शिवदासपुरा थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) जयपुर दक्षिण ने ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को पकड़ा है और उसके पास से एक पिस्टल जब्त की है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) राजर्षि राज ने बताया कि शिवदासपुरा थाना पुलिस और डीएसटी दक्षिण ने पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत कार्रवाई करते हुए 25 वर्षीय धनराज गुर्जर उर्फ डीके निवासी सांगानेर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक पिस्टल बरामद की है। पुलिस आरोपी से अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है।