फूल मंडी फूल लेने आए कई लोगों के मोबाइल चोरी

0
75

जयपुर। माणक चौक थाना इलाके में दीपावली पर गोविंददेवजी मंदिर के पास लगने वाली फूल मंडी फूल लेने आए कई लोगों के मोबाइल चोरी होने का मामला सामने आया है। एक के बाद एक मोबाइल चोरी होने की बात सामने आने पर लोगों ने दो युवकों को मोबाइल चोरी करते हुए पकड़ा और उनकी जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

जानकारी के अनुसार फल मंडी में विक्की शर्मा सोमवार की सुबह पूजा के लिए ताजा फूल लेने के लिए मंडी में गया था। इसी दौरान उसका मोबाइल चोरी हो गया। चोरी की रिपोर्ट करवाने माणक चौक थाने पहुंचा, लेकिन पुलिस ने मोबाइल लूट-चोरी में मामला दर्ज नहीं करते हुए मोबाइल गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की।

वहीं सोमवार की सुबह लगातार मोबाइल चोरी के मामले सामने आने के बाद दुकानदारों ने ग्राहकों को अपने मोबाइल का ध्यान रखने के लिए कहा। इस बीच दो चोरों ने एक युवक का मोबाइल निकालने का प्रयास किया, लेकिन युवक ने उनको पकड़ लिया। मंडी में मौजूद लोगों ने उन दोनों को जमकर पीटा और थाने ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस उपायुक्त जयपुर करण शर्मा ने बताया कि मोबाइल चोरी-लूट की कोई वारदात नहीं हुई है। अभी तक ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। त्योहारी सीजन में वारदात करने वाली झारखंड गैंग पर पुलिस को शक है। ये लोग बड़ी संख्या में आकर सिटी में ऐसी जगहों को चिन्हित करते हैं, जहां पर सबसे ज्यादा भीड़ रहती है। इसके बाद यहां पर मोबाइल, पर्स और चेन लूट की वारदात करते हैं और मौका मिलते ही शहर को छोड़ देते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here