तेज रफ्तार थार ने तीन बाइकों को मारी टक्कर: खाटूश्यामजी जा रहे चार लोगों की दर्दनाक मौत

0
123
A speeding Thar collided with three bikes.
A speeding Thar collided with three bikes.

जयपुर। राजधानी जयपुर के चौमूं थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। हादसा चौमूं के जयपुर सीकर हाईवे स्थित रामपुरा पुलिया के पास हुआ। जहां एक तेज रफ्तार थार ने सामने से आ रही तीन बाइक को एक के बाद एक टक्कर मार दी। यह हादसा इतना भयावह था कि बाइकों के परखच्चे उड़ गए और चार लोगों ने दम तोड़ दिया।

चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा के अनुसार यह घटना रामपुरा पुलिया के पास बुधवार तड़के लगभग 3 बजे हुई थी। मृतक सीकर जिले में खाटूश्याम मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे और इस दौरान तेज गति से चल रही एक थार ने नियंत्रण खो दिया और आगे चल रही तीन बाइकों को टक्कर मार दी। एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिलें थार के नीचे कुचल गईं। स्थानीय निवासी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।घायलों को चौमूं के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालात गंभीर होने पर जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, एक महिला समेत तीन घायलों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर चार हो गई।

पुलिस ने बताया कि सभी सातों एक ही परिवार के सदस्य थे और जयपुर के करधनी थाना क्षेत्र के नांगल जैसा बोहरा के निवासी थे। मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के वाराणसी निवासी वीरेंद्र श्रीवास्तव (55), जो कि अब जयपुर के वैद्यजी का चौराहा के पास रहते थे। वाराणसी निवासी सुनील श्रीवास्तव (50), जयपुर के ब्रजवाड़ी कॉलोनी निवासी लकी श्रीवास्तव (30) और श्वेता श्रीवास्तव (26) के रूप में हुई है।

लकी और श्वेता पति-पत्नी है, जबकि तीनों घायलों का एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई है। पुलिस ने घायलों के परिजनों को सूचना दे दी है।पुलिस ने दुर्घटना में शामिल थार वाहन को जब्त कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना का कारण तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाना बताया जा रहा है। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने कहा है कि आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा ताकि हादसे के पीछे की पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके। वहीं हादसे में अविनाश (30) पुत्र विजय बहादुर निवासी वैधजी का चौराहा, जयपुर, रौनक (3) पुत्र अविनाश निवासी बनारस (यूपी), संगीता पत्नी वीरेंद्र सिंह निवासी वैद्य जी का चौराहा, जयपुर घायल हो गए। जिनका जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में इलाज जारी है।

पुलिस ने थार गाड़ी को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश में टीमें गठित कर दी गई हैं। थार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस जल्द ही आरोपी तक पहुंचने का दावा कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here