रक्तदान शिविर,अन्नकूट महोत्सव व सैनिकों व वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान समारोह 26 को

0
105
Blood donation camp, Annakoot festival and felicitation ceremony for soldiers and senior citizens on 26th
Blood donation camp, Annakoot festival and felicitation ceremony for soldiers and senior citizens on 26th

जयपुर। श्रीमती शांति देवी जनकल्याण ट्रस्ट, प्रताप नगर के तत्वावधान में रक्तदान शिविर,अन्नकूट महोत्सव व सैनिकों व वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान समारोह 26 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से प्रताप नगर,पन्ना धाय सर्किल के पास स्थित शिवम गार्डन में आयोजित किया जाएगा।

इस आयोजन के बहुरंगीय पोस्टर का विमोचन हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य ने हाथोज धाम में किया। इस मौके पर श्रीमती शांति देवी जनकल्याण ट्रस्ट प्रताप नगर के संस्थापक व टीम भाजपा सांगानेर के मुकेश पाराशर,,सोनू शर्मा,दीपक शर्मा,मनीष अग्रवाल,विनोद शर्मा,पवन खंडेलवाल व राकेश बगड़ा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

श्रीमती शांति देवी जनकल्याण ट्रस्ट प्रताप नगर के संस्थापक मुकेश पाराशर ने बताया कि इस मौके पर जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण करेंगे,वहीं रक्तदान शिविर को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। इस दौरान समारोह में सैनिकों व वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया जाएगा। मुख्य अतिथि हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य के अलावा काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here