एकता के शिल्पी को नमन: जयपुर पहुंची 13 वर्षीय अरव भारद्वाज की 1250 किमी लंबी साइकिल यात्रा

0
110

जयपुर। प्रधान मंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित 13 वर्षीय मास्टर अरव भारद्वाज की “एकता के शिल्पी को नमन” साइकिल यात्रा जयपुर पहुँची। यह यात्रा सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में नई दिल्ली से आरंभ होकर गुजरात स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक लगभग 1250 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

इस अवसर पर राज्य की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने अरव भारद्वाज से भेंट की और उन्हें व उनके साथियों को यात्रा की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि “13 वर्ष की उम्र में देश की एकता के संदेश के साथ इतनी लंबी यात्रा पर निकलना निश्चय ही प्रेरणादायक है। अरव जैसे बाल प्रतिभाशाली युवाओं से देश का भविष्य उज्जवल दिखाई देता है।” अरव भारद्वाज ने बताया कि वे यह यात्रा 19 अक्टूबर 2025 को नई दिल्ली से शुरू कर चुके हैं और 30 अक्टूबर को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुँचेंगे। 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती के दिन वे वहाँ पहुँचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

जयपुर पहुँचने पर शहर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों और नागरिकों ने उनका उत्साहवर्धन किया। अरव ने कहा कि यह यात्रा “राष्ट्र की एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को समर्पित” है और उनका उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रभक्ति और एकता की भावना को सशक्त बनाना है।

उल्लेखनीय है कि अरव भारद्वाज पहले भी कई लंबी दूरी की यात्राएँ पूरी कर चुके हैं—वर्ष 2024 में उन्होंने कारगिल युद्ध स्मारक (लद्दाख) से राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (नई दिल्ली) तक 1251 किमी की साइकिल यात्रा की थी, जबकि 2022 में उन्होंने आई.एन.ए. स्मारक (मणिपुर) से नई दिल्ली तक 2612 किमी का सफर तय किया था।

अरव वर्तमान में हेरिटेज स्कूल, रोहिणी (दिल्ली) के छात्र हैं और मूल रूप से जिला रोहतक (हरियाणा) से संबंध रखते हैं। जयपुर पहुँचने पर अरव को ललित शर्मा, उर्मिला सिंह , ऋतुराज शर्मा, अक्षय पात्र मंदिर के सिद्ध स्वरूप दास ने गर्मजोशी से स्वागत किया। अरव के पापा डॉक्टर और दादा वकील है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here