एशियन यूथ गेम्स में भारतीय कबड्डी टीम ने जीता स्वर्ण पदक

0
77

जयपुर। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) जयपुर केंद्र के खिलाड़ियों ने एक बार फिर देश का मान बढ़ाया है। साई जयपुर के प्रतिभावान कबड्डी खिलाड़ियों शुभम और सचिन ने बहरीन में आयोजित तीसरे एशियाई युवा खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए कबड्डी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का गौरव बढ़ाया है।

खिलाड़ी शुभम ने यह उपलब्धि भारतीय खेल प्राधिकरण, जयपुर केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए हासिल की। उनका प्रशिक्षण कबड्डी कोच राहुल कुमार के मार्गदर्शन में हुआ। वहीं, खिलाड़ी सचिन मात्र 3 महीने पहले ही साई जयपुर केंद्र से साई गुजरात में ट्रांसफर होके गए थे, जहाँ से उन्होंने अपनी उत्कृष्ट तैयारी जारी रखी।

साई जयपुर केंद्र के सहायक निदेशक रणजीत सिंह मान ने कहा कि यह सफलता कोच राहुल कुमार के कुशल मार्गदर्शन, खिलाड़ियों की मेहनत, तथा पूरे स्टाफ के सहयोग एवं देखरेख का परिणाम है। जयपुर केंद्र में खिलाड़ियों को जो उच्च स्तरीय प्रशिक्षण, सुविधाएँ और प्रोत्साहन वातावरण उपलब्ध कराया जा रहा है, उसी का यह गौरवपूर्ण परिणाम है।

इस अवसर पर साईं जयपुर के सहायक कबड्डी कोच राहुल कुमार ने बताया कि 21 से 31 अक्टूबर 2025 तक बहरीन में आयोजित तीसरे एशियाई युवा खेलों में भारतीय कबड्डी टीम ने स्वर्ण पदक जीता है। शुभम और सचिन की इस शानदार उपलब्धि और कठिन परिश्रम पर हमें गर्व है। यह दोनों खिलाड़ी आने वाले समय में भारतीय कबड्डी के उज्ज्वल भविष्य हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here