जयपुर। सोडाला थाना इलाके में शुक्रवार देर रात करीब साढ़े दस बजे शॉर्ट सर्किट से चलती कार में आग लग गई । बोनट से धुआं निकलता देख कार चालक ने कार से साइड में रोका और कूद कर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग ने कार को पूरी तरह से कार को अपने आग्रोश में ले लिया ।
जिसके बाद राहगीरों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग ने बीस मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कार में आग लगने से यातायात जाम हो गया और लोग मौके पर वीडियो बनाते हुए नजर आए।
थानाधिकारी बलवीर सिंह कस्बा ने बताया कि शुक्रवार देर रात एक कार अंबेडकर सर्किल से भारज जोड़ो सेतु मार्ग होते हुए सोडाला जा रहीं थी। तभी अचानक से कार में धुंआ निकलने लगा। कार चालक ने कार को साइड में रोका तो आग ने विकराल रुप धारण कर लिया।
कार चालक की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग ने बीस मिनट की कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कार में सीएनजी किट लगा हुआ था। लेकिन गनीमत ये रहीं की उसमें गैस नहीं थी। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। पुलिस आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता करने में जुटी हुई है।




















