जयपुर। दिल्ली रोड स्थित बंगाली बाबा आत्माराम ब्रह्मचारी गणेश मंदिर में विशाल अन्नकूट महोत्सव रविवार को दोपहर 3 बजे से आयोजित होगा। इस मौके पर 25 हजार के आसपास श्रद्धालु पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण करेंगे।
मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष नारायण लाल अग्रवाल व उपाध्यक्ष व संयोजक संजय पतंगवाला ने बताया कि महोत्सव के तहत सबसे पहले प्रथम पूज्य बंगाली बाबा व स्वयं आत्माराम जलेश्वर महादेव का आकर्षक श्रृंगार कर अन्नकूट प्रसादी का भोग लगाया जाएगा। इसके बाद सबसे पहले संत-महंत की प्रसादी शुरू होगी तत्पश्चात देर रात तक श्रद्धालु पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण करेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रसादी बनने का कार्य 25 अक्टूबर को ही शुरू हो गया। इस मौके पर 150 के आसपास कारीगर 700 किलो चावल,500 किलो मूंग,500 किलो चौले,500 किलो, बाजरा,6 हजार किलो सब्जी व 1500 किलो आटे की प्रसादी तैयार करने में जुट गए।



















