जयपुर । अंता विधानसभा उप चुनाव के मध्यनजर भारतीय जनता पार्टी के मीडिया, सोशल मीडिया एवं आईटी विभाग की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में उपचुनाव के दौरान पार्टी की प्रचार रणनीति, जनसंदेश अभियान, मीडिया समन्वय एवं सोशल मीडिया की भूमिका को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश मीडिया, सोशल मीडिया व आईटी विभाग प्रभारी एवं प्रदेश मंत्री पिंकेश पोरवाल ने की। पोरवाल ने बताया कि पार्टी संगठन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में विकास, सुशासन और पारदर्शिता के संदेश को जनता तक पहुंचाने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।


















