इच्छापूर्ण महालेश्वर महादेव मंदिर में हुआ अन्नकूट महोत्सव का आयोजन

0
69
Annakut festival was organised at Ichchhapurna Mahaleshvar Mahadev Temple.
Annakut festival was organised at Ichchhapurna Mahaleshvar Mahadev Temple.

जयपुर। सोडाला रामनगर कटारिया मार्ग स्थित इच्छापूर्ण महालेश्वर महादेव मंदिर में अन्नकूट महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन हर वर्ष दीपावली के पश्चात् भगवान महादेव को अन्नकूट का भोग अर्पित करने की परंपरा के तहत किया गया।

आयोजक कर्ता और समाजसेवी राहुल सैनी ने बताया कि महोत्सव का आरंभ रविवार की प्रातः कालीन पूजा-अर्चना और रुद्राभिषेक से हुआ। इसके बाद विभिन्न प्रकार के व्यंजन जिसमें मूंग, मोठ, चौंला, चावल, बाजरा, गड़मड़ सब्जी, पूरी सहित अनेक शारदीय व्यंजनों का भोग तैयार कर भगवान महादेव को अर्पित किए गए। साथ ही सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here