जयपुर। न्यू सांगानेर रोड पटेल मार्ग मानसरोवर के श्री चिंता हरण काले हनुमान मंदिर में महामंडलेश्वर मनोहर दास महाराज के सानिध्य में पारंपरिक अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। रविवार की प्रातः हनुमान जी महाराज का विभिन्न औषधीय के जल से स्नान करा कर नवीन चोला धारण करवाया गया। हनुमान जी की भव्य श्रृंगार और छप्पन भोग की झांकी सजाकर अन्नकूट और शारदीय व्यंजनों का भोग लगाया।
मूंग, मोठ, चोला, चावल, बाजरा,मिक्स सब्जी,पूरी सहित विविध मोटे अनाजों से बने व्यंजनों का भोग लगाया गया। ठाकुर जी को सकरी और अन सकरी यानी कच्ची पक्की भोग सामग्री, शारदीय व्यंजन और ऋतु फलों का भी भोग लगाया । इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में सुंदरकांड के पाठों का आयोजन हुआ हनुमान जी की महाआरती के पश्चात हजारों भक्तों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की । मंदिर परिसर को फूल मालाओं बंदरवाल रंगीन रोशनी से सजाया गया।




















