उम्मीद 2025 सनातन शक्ति से शांति का पोस्टर प्रोमो लॉन्चिंग सेरेमनी का आयोजन

0
89
Poster promo launching ceremony of Hope 2025 Sanatan Shakti Se Shanti organized
Poster promo launching ceremony of Hope 2025 Sanatan Shakti Se Shanti organized

जयपुर। ओपन फॉर स्माइल ऑलवेज (ओएसए) की ओर से आगामी नवंबर माह में उम्मीद 2025 सनातन शक्ति से शांति का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की विस्तृत तैयारी के चलते रविवार को जयपुर के कॉन्स्टिट्यूशन हाल में कार्यक्रम का पोस्टर प्रोमो लॉन्चिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम से जुड़े सभी प्रमुख व्यक्तियों ने आयोजन को लेकर चर्चा की एवं भव्य रूप से पोस्ट लॉन्चिंग और प्रोमो की लॉन्चिंग करी गई।

इस मौके पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर अर्जुन सक्सेना ने बताया की कार्यक्रम की वृहद स्तर पर तैयारियां जारी है । सनातन शक्ति से शांति की श्रृंखला में इस बार मुख्य मुख्य वक्ता के रूप में प्रख्यात वक्ता एवं वर्ष पत्रकार पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ एवं मेजर जनरल अनुज माथुर चर्चा करेंगे।

वहीं कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ आदित्य नाग, राजीव अरोड़ा, डॉ एसएस अग्रवाल, मेजर जनरल अनुज माथुर, उपमहापौर पुनीत कर्णावत,सरदार जसबीर सिंह सहित बड़ी संख्या में आयोजन से संबंधित लोग जुड़े रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here