भजनलाल सरकार ने किए 17 आरएएस अधिकारियों के तबादले

0
27
19 inspectors of Police Commissionerate transferred
19 inspectors of Police Commissionerate transferred

जयपुर। राज्य की भजनलाल सरकार ने शनिवार को राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 67 अधिकारियों के तबादले किए जाने के बाद सोमवार को भी 17 और आरएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। कार्मिक विभाग की ओर से जारी तबादला सूची के अनुसार आठ एसडीएम भी बदले गए हैं, वहीं एक एडीएम भी बदला गया है। इसके अलावा एक को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। इस तबादला सूची में कई नाम ऐसे भी हैं। जो दो दिन पहले जारी हुई सूची में तबादले किए गए थे।

कार्मिक विभाग की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार राजस्थान प्रशासनिक सेवा अधिकारी प्रीति माथुर को सचिव राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड,दिनेश कुमार शर्मा को प्रबंध निदेशक राजस्थान बीज निगम, जयपुर,कैलाश चंद्र शर्मा को रजिस्ट्रार, महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर,प्रतिष्ठा पिलानिया को उपसचिव, ग्रामीण विकास विभाग, जयपुर,बिरधी चंद्र गंगवाल को सीईओ एवं मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा), दौसा,प्रियव्रत सिंह चारण को जिला रसद अधिकारी प्रथम, जयपुर,अरविंद शर्मा को एडीएम, दौसा,महेश चंद्रभान को सहायक सचिव, सहायता विभाग, जयपुर को जिम्मेदारी दी गई है।

वहीं दुदाराम को एसडीएम, देचू,रोहित चौहान को एसडीएम, आहोर,सविता शर्मा को एसडीएम, थानागाजी,साबरमल रेगर को एसडीएम, बज्जू,प्रिया बजाज को एसडीएम, घड़साना,धर्मेंद्र वर्मा को भूमि अवाप्ति अधिकारी, अजमेर विकास प्राधिकरण,रामकरण सिंह को एसडीएम, ऋषभदेव, उदयपुर,भागचंद रेगर को एसडीएम, नैनवा और भंवरलाल को एसडीएम, धोरीमन्ना को एसडीएम लगाया गया है।

कार्मिक विभाग के सचिव धीरज कुमार सिंह की ओर से निर्देश भी दिए गए हैं कि तमाम अधिकारी तुरंत नए पदों पर कार्यभार ग्रहण करके विभाग को सूचित करें। गौरतलब है कि कार्मिक विभाग के आदेश के मुताबिक आरएएस अफसर कैलाश चंद्र शर्मा को 48 घंटे के अंदर वापस फिर से अजमेर ट्रांसफर कर दिया गया है। इससे पहले बीते 25 अक्टूबर को कैलाश चंद्र शर्मा का राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव के पद से ट्रांसफर कर दौसा भेजा गया था।

वहीं आरएएस अधिकारियों के ट्रांसफर की नई लिस्ट में प्रीति माथुर को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का नया सचिव बनाया गया है। इससे पहले शनिवार 25 अक्टूबर को जारी ट्रांसफर लिस्ट में यह जिम्मेदारी दिनेश कुमार शर्मा को दी गई थी। हालांकि अब दिनेश कुमार शर्मा को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव पद से हटाकर राजस्थान बीज निगम का प्रबंध निदेशक बनाया है।

इसके अलावा 48 घंटे पहले बाड़मेर में धोरीमन्ना के उपखण्ड अधिकारी बनाए गए दूदाराम का फिर से ट्रांसफर कर दिया गया है। अब उनको वहां से हटाकर फलौदी के देचू का उपखण्ड अधिकारी बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here