जयपुर। जवाहर सर्किल थाना इलाके में सोमवार देर शाम दस फीट गहरे नाले में एक युवक का पड़ा होने की सूचना से हड़कम्प मच गया और घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सिविल डिफेंस टीम की मदद से पानी में पड़ी मिली लाश को बाहर निकालवाया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया।
पुलिस ने मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास में आस-पास के लोगों से पूछताछ की। लेकिन पुलिस के हाथ फिलहाल कोई सफलता नहीं लगी। पुलिस गुमशुदगी के आधार पर मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास में जुटी हुई है।
एसीपी मालवीय नगर आदित्य पूनिया ने बताया कि सोमवार देर शाम लोगों को प्रेम नगर स्थित गंदे नाले में युवक का शव पड़ा हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आधे घंटे की कड़ी मशक्त के बाद सिविल डिफेंस टीम की सहायता से पानी में पड़ी लाश को नाले से बाहर निकाला और आसपास के लोगों से पूछताछ की। लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हुई।


















