जयपुर। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में उठे चक्रवात के प्रभाव से सोमवार को राजस्थान का मौसम बदला नजर आया। सोमवार को जयपुर सहित करीब 14 शहरों में हल्की से भारी बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश प्रतापगढ़ में तीन इंच दर्ज की गई। मौसम में आए इस बदलाव से शहरों के पारे में गिरावट दर्ज की गई। शहरों के दिन के तापमान में 2 से लेकर 8 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई, वहीं रात के पारे में उछाल दर्ज किया गया। उदयपुर में उदयसागर बांध के कैचमेंट क्षेत्र में बारिश से पानी की आवक बढऩे के चलते उदयसागर बांध के 2 गेट 6-6 इंच तक खोले गए हैं।
उदयपुर जिले के खेरवाड़ा सहित कई इलाकों में बारिश से खेतों में पड़ी फसलें खराब हो गई। मौसम विभाग के अनुसार अजमेर, भीलवाड़ा, वनस्थली, जयपुर, डूंगरपुर, करौली, कोटा, चित्तौडग़ढ़, डबोक, जोधपुर और प्रतापगढ़ सहित कुछ अन्य शहरों में बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग ने 6 जिलों में ऑरेंज और 17 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
डूंगरपुर में भी दो इंच से अधिक बरसात रिकॉर्ड की गई। मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में बना गहरा अवदाब आज तीव्र होकर चक्रवाती तूफान मोथा बन गया है। इसके आगामी 24 घंटे में और तीव्र होकर आंध्रप्रदेश तट की ओर तीव्र चक्रवाती तूफान के रूप में पहुंचने की प्रबल संभावना है। एक और अवदाब मध्य-पूर्वी अरब सागर में अवस्थित है व एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर -पश्चिम भारत में सक्रिय हो चुका है।
इसके प्रभाव से दक्षिणी व पूर्वी भागों सर्वाधिक असर 28 अक्टूबर को होने की संभावना है। 28 अक्टूबर को उदयपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। 28 अक्टूबर को कोटा, उदयपुर संभाग व आसपास के जिलों में भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। राज्य में भारी बारिश की गतिविधियों में 29 अक्टूबर से कमी होने की संभावना है।हालांकि, दक्षिणी व पूर्वी भागों में हल्की-मध्यम बारिश की गतिविधियां 29-30 अक्टूबर को भी जारी रहने की संभावना है।
राज्य के दक्षिणी भागों में हल्की मध्यम बारिश की गतिविधियां नवंबर के प्रथम सप्ताह में भी जारी रहने की संभावना है। बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के जिलों में आगामी एक सप्ताह मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की प्रबल संभावना है। रविवार को पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम तथा खातोली (कोटा) में 69.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई और पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। 34.7 डिग्री के साथ जैसलमेर का दिन और 23.8 डिग्री के साथ फलौदी की रात सबसे गर्म रही। वहीं 14.3 डिग्री के साथ पिलानी की रात सबसे सर्द रही।
जयपुर में चला रिमझिम का दौर जयपुर में रविवार देर रात को मौसम में बदलाव देखने को मिला और आसमान में काले घने बादल छाए रहे। दोपहर में रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ जो कि देर रात तक चलता रहा। बादल छाने के साथ चली रिमझिम फुहारों से जयपुर के दिन के तापमान में 6 डिग्री तक की गिरावट तो रविवार रात के तापमान में 3 डिग्री की बढोतरी दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर में शाम तक 0.7 मिमी बारिश दर्ज की गई।


















