आमजन के विश्वास को और अधिक सशक्त बनाना होगी हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता : एसीबी डीजी गोविन्द गुप्ता

0
90
Strengthening the trust of the common man will be our top priority: ACB DG Govind Gupta
Strengthening the trust of the common man will be our top priority: ACB DG Govind Gupta

जयपुर। राजधानी जयपुर के झालाना डूंगरी स्थित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय में सोमवार को गोविन्द गुप्ता ने एसीबी पुलिस महानिदेशक राजस्थान के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने पुष्पगुच्छ भेंट कर गुप्ता का स्वागत किया। इसके उपरांत पुलिस महानिदेशक एसीबी को गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया। इस दौरान एसीबी मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

एसीबी डीजी गोविन्द गुप्ता ने पदभार संभालते हुए कहा कि राज्य सरकार की मंशा अनुरूप भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के अनुसार कार्य करते हुए भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई में पारदर्शिता, त्वरित कार्रवाई और टीम भावना ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। आमजन के विश्वास को और अधिक सशक्त बनाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

उन्होंने ब्यूरो की टीम को संबोधित करते हुए कहा कि सूचना तंत्र को और अधिक प्रभावी बनाने तथा जन-जागरूकता बढ़ाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि ब्यूरो की टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 और व्हाट्सएप नंबर 94135-02834 का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा, ताकि कोई भी नागरिक भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायतें सहजता से दर्ज करा सके।

एसीबी पुलिस महानिदेशक गुप्ता ने स्पष्ट किया कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी निर्दोष व्यक्ति के साथ अन्याय न हो, साथ ही भ्रष्टाचार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर एवं त्वरित कार्रवाई की जाएगी।”

उन्होंने कहा कि अब विभाग में नए अधिकारी शामिल हो रहे हैं, जो अधिक टेक्नो-फ्रेंडली हैं। भ्रष्ट अपराधियों को पकड़ने में यह तकनीकी दक्षता उपयोगी सिद्ध होगी। भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लंबित अभियोजन स्वीकृति को लेकर कहा कि राज्य सरकार इसके लिए संवेदनशील है और कार्रवाई कर रही है।

एसीबी के मुखिया में तौर पर पदभार संभालते ही नए मुखिया ने प्रदेश के सरकारी तंत्र में फैले भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के साथ ही भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में राजस्थान एसीबी फिर एक्शन में नजर आएगी।

उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे भ्रष्टाचार के खिलाफ इस जन आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाएं और टोल-फ्री नंबर 1064 या व्हाट्सएप नंबर 94135-02834 पर 24 घंटे सम्पर्क कर अपनी शिकायतें दर्ज कराए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here