माहेश्वरी समाज का दीपावली स्नेह मिलन एवं अन्नकूट महोत्सव का आयोजन

0
94
Annakoot Mahotsav at Shri Ganesh Temple Bengali Baba Ashram on 19th November

जयपुर। तिलक नगर स्थित माहेश्वरी स्कूल प्रांगण में रविवार शाम दीपावली स्नेह मिलन समारोह एवं अन्नकूट महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया । जिसमें पांच हजार से अधिक माहेश्वरी समाज के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रकाश चंद अजमेरा व विशिष्ठ अतिथि के रूप में हेमंत फलोड शामिल हुए। स्वागत अध्यक्ष की कमान शुभम जाजू और विशेष अतिथि के रूप में डॉ निधि माहेश्वरी शामिल हुई।

अन्नकूट महोत्सव अतुल लोहिया को संयोजक और दामोदर तोतला को कोषाध्यक्ष व शैलेश फलोड और रवि चांडक को सहयोगकर्ता एवं टिकट संयोजक नियुक्त किया गया।समाज अध्यक्ष उमेश सोनी ने बताया कि इस अवसर पर श्री गिरिराज धरण पर्वत के साथ परिक्रमा कुण्डों और छप्पन भोग की भव्य झांकी सजाई गई। महाआरती का भी आयोजन किया गया। प्रसिद्ध गायिका वीणा मोदानी और उनकी टीम ने भक्ति संगीत संध्या में भजनों की प्रस्तुतियां दीं।

झांकी का आयोजन रमेश मनिहार और अशोक बागला के सहयोग से किया गया, जबकि भक्ति संध्या में नटवर गोपाल मालपानी का सहयोग रहा। अन्नकूट प्रसादी में 5 हजार से अधिक समाज बंधुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम स्थल पर वृद्धजनों के लिए अलग ब्लॉक और अन्य सभी के लिए टेबल-कुर्सी पर बैठकर प्रसादी ग्रहण करने की व्यवस्था की गई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here