जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गोपाष्टमी के पावन अवसर पर मानसरोवर स्थित सद्गुरू टेऊँराम गौशाला में आयोजित गोपाष्टमी महोत्सव में भाग लिया। उन्होंने अपनी पत्नी के साथ गौशाला में पूज्य गौ माता के दर्शन-पूजन किए और संतों का आशीर्वाद लिया। उन्होंने गौमाता को तिलक लगाकर पुष्प अर्पित किए।साथ ही माला पहनाई,गुड़ खिला कर वस्त्र भी अर्पित किए ।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सपत्नीक गुरु महाराज सद्गुरू स्वामी भगत प्रकाश से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर पूज्य गुरु महाराज ने गोपाष्टमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गौ सेवा करने वाले व्यक्ति के जीवन में कभी कोई संकट नहीं आता और गौमाता उनकी हर मनोकामना पूरी करती हैं। मुख्यमंत्री शर्मा ने गोपाष्टमी को भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण पर्व और सनातन संस्कृति की अमर धरोहर बताया।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार गौ-संवर्धन, गौशालाओं के उन्नयन और गौपालकों के सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी सरकार द्वारा प्रदेश में गौ-संरक्षण को बढ़ावा दिया गया है और तीन हजार से अधिक गौशालाओं को सरकार की ओर से अनुदान भी दिया जा रहा है।
गोपाष्टमी महोत्सव पर सिविल लाइन के विधायक गोपाल शर्मा ने पावन तीर्थ श्री अमरापुर स्थान मंदिर में आकर गुरु महाराज से आशीर्वाद लिया श्री अमरापुर गौशाला में गौ माता की पूजा—अर्चना की ।



