जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकबजनी की वारदात करने वाले शातिर अव्वल दर्जे के नकबजन अभिषेक जादौन को धर-दबोचा है। वहीं पूर्व में पुलिस ने उसके साथी रवि ख्यालिराम को गिरफ्तार किया जा चुका है। दोनों ही आरोपित नशे के आदि है। जो नशे का शौक पूरा करने के लिए नकबजनी की वारदात करते है। इनके पास से चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए जा चुके है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण राजर्षि राज ने बताया कि मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकबजनी की वारदात करने वाले शातिर अव्वल दर्जे के नकबजन अभिषेक जादौन निवासी सपोटरा जिला करौली हाल श्याम नगर जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से चुराए गए सोने के जेवरात भी बरामद किए गए है। वहीं पूर्व में उसके साथी रवि ख्यालीराम निवासी करौली को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।




















