45 लोगों का हुआ निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन

0
100
45 people underwent free cataract surgery
45 people underwent free cataract surgery

जयपुर। नेशनल कंट्रोल ऑफ ब्लाइंडनेस प्रोग्राम के अंतर्गत जिला अंधता निवारण समिति एवं एसआरके ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के संयुक्त तत्वावधान में लाल कोठी में 45 लोगो का मोतियाबिंद ऑपरेशन पूर्णतया निशुल्क किया गया। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुभूति शर्मा एवं डॉ. नीलम मीणा के निर्देशन में हुए इन निशुल्क ऑपरेशन में मरीजों के लैंस प्रत्यारोपण के बाद उन्हें चश्मा देकर घर तक छोडा गया। डॉ. शर्मा ने बताया कि गत एक वर्ष से प्रत्येक माह के चौथे सप्ताह में निशुल्क ऑपरेशन किए जाते हैं, जिसका समस्त खर्चा संस्थान एवं समिति की ओर से उठाया जाता है।

मरीजों को घर से लाने से लेकर उन्हें ऑपरेशन के पश्चात घर तक छोडने की सुविधा दी जाती है। इसके लिए ओपीडी में मरीजों का चयन किया जाता है एवं जरूरतमंद लोगों को निशुल्क सेवा दी जाती है। डॉ. अनुभूति ने बताया कि सामाजिक सरोकारों के क्रम में इस कार्य को करके पूरी टीम का मनोबल बढता है। निशुल्क ऑपरेशन की टीम में चिकित्सकों के अतिरिक्त ऑप्थोमीट्रिस्ट मीना सैनी, सीनीयर ऑप्थो. मनोज ओझा के साथ तकनीकी स्टॉफ के रूप में अरविन्द शर्मा, प्रियंका और इन्द्रजीत ने महती भूमिका अदा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here