जयपुर। जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) जयपुर दक्षिण एवं मुहाना थाना पुलिस ने ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर एक शातिर बदमाश को देशी कट्टा व चार जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार बदमाश से देशी कट्टा खरीद-फरोख्त करने वाले गिरोह के बारे में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से अन्य कई वारदात खुलने की संभावना जताई है।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण राजर्षि राज ने बताया कि मुहाना थाना पुलिस और डीएसटी दक्षिण ने पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत कार्रवाई करते हुए 22 वर्षीय गिर्राज चौधरी उर्फ डार्क डेविल निवासी फागी जयपुर ग्रामीण हाल मुहाना को गिरफ्तार कर उसके पास से एक देशी कट्टा व चार जिंदा कारतूस बरामद किया है।
पुलिस ने देख लगाई दौड़
ऑपरेशन आग में कार्रवाई को अंजाम देने के लिए मुहाना थाने की एसआई वदंना ,कॉन्स्टेबल श्योजीराम, कॉन्स्टेबल सुरेश, कॉन्स्टेबल प्रताप ने जिला विशेष टीम के विजय राठी,रामसिंह ,लोकेश,संदीप ,राजेश,राजवीर,दामोदर व अनुज के साथ मिलकर कथक प्रयास कर आरोपी को दबोच लिया।
बताया जा रहा है कि पुलिस की गाड़ी को खुद की ओर आता देख गिर्राज ने फरार होने का प्रयास किया। लेकिन टीम ने करीब 200 मीटर की दौड़ लगा कर आरोपी को हरा दिया और कुछ ही दूरी पर दबोच लिया।




















