जयपुर। महेश नगर थाना इलाके में पीजी में रहे रहीं नीट छात्रा ने अपने रुम में फंदे से लटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी मिलने के बाद हॉस्टल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार पोस्टमार्टम के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया और घटना की जानकारी मृतक छात्रा के परिजनों को दी।
थानाधिकारी सुरेश यादव ने बताया कि 17 वर्षीय नीट छात्रा दौसा के सिकंदरा इलाके की रहने वाली थी और त्रिवेणी नगर स्थित चौधरी गर्ल्स पीजी में रहकर नीट की तैयारी कर रहीं थी। बुधवार सुबह उसकी रूम पार्टनर कोचिंग के लिए चली गई। पीछे से छात्रा ने कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। दोपहर करीब 1:30 बजे रूम पार्टनर पीजी लौटी।
कमरा अंदर से बंद होने पर काफी देर तक दरवाजा खटखटाया और आवाज लगाई। जबाव नहीं मिलने पर पीजी संचालक और सहेलियों को बताया।धक्का देकर गेट खोलने पर कमरे में छात्रा फंदे से लटकी मिली। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस का मानना है कि पढ़ाई का तनाव होने के कारण छात्रा ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है।




















