
जयपुर। राष्ट्रगीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 7 नवंबर को सुबह 7:30 बजे जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में एक भव्य राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें 50 हजार लोग सामूहिक रूप से “वंदे मातरम” का गायन करेंगे।
प्रदेश मंत्री एवं कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक भूपेंद्र सैनी ने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम में वंदे मातरम की ऐतिहासिक भूमिका को स्मरण करते हुए यह कार्यक्रम राष्ट्रभक्ति, स्वदेशी भावना और राष्ट्रीय एकता को सशक्त करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि राज्यभर में संगठन और आमजन के सहयोग से अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें भारतीय जनता पार्टी के सांसद, विधायक एवं कार्यकर्ता विभिन्न स्थानों पर सामूहिक राष्ट्रगीत गायन करेंगे।
भूपेंद्र सैनी ने बताया कि इस अवसर पर वंदे मातरम आधारित प्रदर्शनी और सोशल मीडिया जनजागरण अभियान भी चलाया जाएगा, जिससे देशभर में वंदे मातरम के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जा सके।
कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर 6 नवंबर को अंबेडकर सर्किल से अमर जवान ज्योति तक “मशाल जुलूस” भी निकाला जाएगा। यह आयोजन न केवल राष्ट्रगीत के 150 वर्ष पूर्ण होने का प्रतीक होगा, बल्कि देश भक्ति, स्वदेशी चेतना और “एक भारत – श्रेष्ठ भारत” की भावना को भी नई ऊंचाई देगा।



















